दोषी बख्शें नहीं जायेगें - विधायक ई सरवन निषाद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज गोरखपुर बरगदही हत्या कांड में लोकप्रिय शेरे पूर्वांचल बाहुबली विधायक ई सरवन निषाद जी में निषाद समाज के पीड़ित परिवार से फ़ोन पर बात कर उनके दर्द को अपना दर्द समझ कर तत्काल प्रभाव से 302 का मुक़दमा दर्ज कराकर 2 लोगो की तत्काल गिरफ़्तारी कराकर परिवार की सुरक्षा हेतु निर्देशित करते हुए । परिवार के दुख में मौक़े पर पहुँचे ओजस्वी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणी निषाद जी , राष्ट्रीय महासचिव रघुराई निषाद जी , राष्ट्रीय सचिव बहादुर निषाद जी , प्रदेश सचिव गुंजेश्वर निषाद, पंचम निषाद जी , पूर्व विधायक प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद , युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सूरज निषाद जी , बाबूराम निषाद , अजय निषाद,अश्वत्थामा निषाद सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।