घर मे घुसकर चोरी करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष मनीष कुमार यादव थाना सिकरीगंज के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 333/2023 धारा 380,457 भादवि से संबंधित अभियुक्त महेन्द्र निषाद पुत्र स्व0 सीताराम निवासी ग्राम बल्लोचक थाना बांसगांव गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी का 05 अदद एडाप्टर, 02 अदद काले रंग का Karbon चार्जर, 01 अदद ईअर बड्स, 01 अदद वायरलेस इअरफोन, 01 अदद इअरफोन, 01 थैलें मे कपड़े, नगद 3110 रुपये बरामद किया गया । जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 34,411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त महेन्द्र निषाद पुत्र स्व0 सीताराम निवासी ग्राम बल्लोचक थाना बांसगांव गोरखपुर व उसके साथी अभियुक्त गोपाल राय पुत्र पारस राय निवासी ग्राम मसूरिया थाना बांसगांव गोरखपुर तथा अभियुक्त विनोद बेल्दार पुत्र अज्ञात निवासी राउतपार थाना बांसगाव गोरखपुर के द्वारा संगठित तरीके से लोगों के घरो व दुकानों में सेधंमारी कर चोरी/नकबजनी करते है, इनके द्वारा थाना सिकरीगंज अंतर्गत कस्बा सिकरीगंज में वादी के घर में छत के रास्ते घुस कर बक्से का ताला तोडकर गहना, पैसा चोरी कर लिया गया था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 आशीष कुमार सिंह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अजीत कुमार यादव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 धर्मराज यादव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
4. हे0का0 रामफेरन थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर