चोरी के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बाँसगांव के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 633/2023 धारा 457,380 भादवि से संबंधित अभियुक्त 1.अरविन्द सिंह उर्फ वरुण सिंह पुत्र सीताराम सिंह निवासी ग्राम माल्हनपार जनपद गोरखपुर 2. अयान अहमद उर्फ सोनू पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम छेदी डड़वा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को चोरी की एक पेटी में 22 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया । जाँच एवं पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों के कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 493/23, मु0अ0सं0 406/23 व मु0अ0सं0-526/23 से संबंधित चार जोड़ी सफेद धातु पायल, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु, एक अदद मांगटीका पीली धातु, एक अदद मंगल सूत्र पीली धातु, एक अदद सफेद धातु घुंघरूदार व नगद 27130/- रूपया भी बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर सभी मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गई । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1-व0उ0नि0 लक्ष्मी नारायण द्विवेदी थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
2-उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह चौकी प्रभारी माल्हनपारथाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
3-उ0नि0 विकास नाथ चौकी प्रभारी हरनही थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
4-हे0का0 श्रीनिवास सिंह थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
5-हे0का0 कुँवर बहादुर सिंह थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
6-का0 मोहित सिंह थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
7-का0 सुनील यादव थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
7-का0 सर्वेश यादव थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर