नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं हत्या करके साक्ष्य छिपा देने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा हत्या के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना कैम्पियरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 663/2023 धारा 302,34,201,376 भा.द.स0 व 5/6 पाक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्त 1. सुनील गौड पुत्र हुमई गौड निवासी जंगल अगही टोला भरवल थाना पीपीगंज 2. दुर्गेश कुमार यादव उर्फ मेलहू पुत्र प्रेम यादव निवासी जंगल अगही टोला भरवल थाना पीपीगंज को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त सुनील गौड़ विगत कुछ माह से मृतका के घर के बगल में भूसा खरीदने आता था उसी दौरान मृतका के माता से जान पहचान हो गयी तथा मृतका की माता का मोबाइल नम्बर लेकर मृतका की माँ से वार्ता करने लगा तथा इसी बीच अभियुक्त सुनील गौंड की बात मृतका से भी होने लगी जो धीरे धीरे दोस्ती मे बदल गयी और उसका मृतका से प्रेम संबंध हो गया । दिनांक 26.09.2023 को मृतका की माँ घर से बाहर एक क्रिया-कर्म में गयी थी उसी बीच मृतका द्वारा अभियुक्त सुनील गौड़ को घर पर आया तब मृतका द्वारा अभियुक्त सुनील से शादी करने के लिए दबाव डाला गया तो अभियुक्त सुनील गौड से वाद विवाद हो गया जिससे अभियुक्त सुनील गौड़ नाराज होकर पास मे पडे तख्ते पर मृतका को उठाकर पटक दिया और उसका गला दबा दिया । तत्पश्चात बाहर दरवाजे पर रेकी कर रहे अपने मित्र दुर्गेश य़ादव उर्फ मेलहू को बुलाकर अर्गनी पर रखी साडी का फंदा बनाकर कमरे की छत मे लगे बांस मे आत्महत्या करने का रुप देकर लटका दिया मृतका को लटकाने के पश्चात पीछे के दरवाजे से अभियुक्त दुर्गेश यादव को भगा दिया एवं खुद अभियुक्त सुनील गौड कमरे के दोनों दरवाजे कि कुन्डी अन्दर से बंद कर खुद रोशनदान के सहारे बाहर निकल कर भाग गया।
गिरफ्तारी की टीम-
1.थानाध्यक्ष अनूप सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 दिनेश साहनी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 अतुल तिवारी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
4. का0 अशोक कुमार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
5.का0 बृजेश चौहान थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
6. कां0 पुष्पेन्द्र यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर