सरिया चोरी कर बेचनें के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 5,65,000 रुपया बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सहजनवा के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल मिश्रा मय हमराह के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 514/2023 धारा 379/504/506/411 भा0दं0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सचिन सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी हरनोखा थाना तिलहर शाहजहांपुर, 2. कुन्नू शर्मा उर्फ ईश्वरी पुत्र वकील शर्मा उर्फ रामलड़ैते शर्मा निवासी कस्बा थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर व 3. विनय कुमार भारती पुत्र स्व0 राम नरेश निवासी तीतनपार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 5,65,000 रुपया बरामदअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि अभियुक्तगण द्वारा ट्रक से 10.03 टन सारिया (किमत लगभग 5,66,695 रू0) को गाजियाबाद ले जाकर चोरी कर लिया गया तथा माल के संबंध में ट्रार्सपोर्टर से बात करने पर उसके द्वारा गाली-गुप्ता व धमकी दिया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 राहुल मिश्रा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 राकेश कुमार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
3. कां0 अनुज थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर