चोरी की मोटरसाईकिल व चोरी की मोबाईल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा लूट,छिनैती,चोरी आदि अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गीडा के नेतृत्व में उनि0 सुधांशु सिंह मय पुलिस टीम के चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.आरिफ अंसारी पुत्र साबिर अली 2. हिमाशू निषाद पुत्र नोखई निवासीगण बिस्तौली खुर्द थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 3. दीपक शुक्ला पुत्र दयाशंकर शुक्ला निवासी सोकहना थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल UP 53 BV 9409, एक अदद चोरी की vivo मोबाइल, व चोरी के सामानों के बेंच से प्राप्त 1130 रूपया बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 640/2023 धारा 34/411/413 भा0दं0सं0 पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2-उ0नि0 सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी नौषढ़ थाना गीडा ,गोरखपुर
3-हे0कां0 राजेश सिंह थाना गीडा,गोरखपुर
4-कां0 प्रदीप कुशवाहा थाना गीडा,गोरखपुर
5-कां0 दीपक सिंह थाना गीडा,गोरखपुर
6-कां0 सुनील यादव थाना गीडा, गोरखपुर