शारदीय नवरात्रि में “मिशन-शक्ति फेज-4” के विशेष अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ की अध्यक्षता में "मिशन-शक्ति अभियान" के अंतर्गतका छात्र/छात्राओं को जागरूक करने हेतु U. S .एकेडमी एंड इंस्टिट्यूट विकास नगर गोरखनाथ पर कैम्प लगाया गया । क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ द्वारा छात्र/छात्राओं को स्वयं के विरुद्ध होनें वाले अपराधों एवं उत्पीड़न के त्वरित रोकथाम हेतु महिला संबंधी कानूनी प्रावधानों, सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर तथा वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 और थानों के सीयूजी नंबर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान थानाध्यक्ष गोरखनाथ, मिशन शक्ति टीम व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।