थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा आज मिशन शक्ति अभियान फेस 4 के तहत थाना नैनी अंतर्गत बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में
शक्ति_दीदी_अभियान के अंतर्गत थाना नैनी की शक्ति दीदी टीम के साथ छात्र/छात्राओं को नारी सुरक्षा व स्वावलंबन के प्रति जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई कार्यक्रम की समाप्ति के बाद साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रथम द्वितीय व तृतीय छात्राओं/छात्र को प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह की ओर से पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर डॉ. शमिता शिक्षक मो साबिर साहित उ0नि0 संदीप यादव , म0उ0नि 0 शालिनी सिंह , म0उ0नि 0 नेहा शुक्ला व विद्यालय का स्टाफ एवं थाना नैनी की पुलिस टीम उपस्थित रही