पुलिस की मिली भगत से धरती का सीना छलनी करते भू माफिया।
रामकोट थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन ,खनन अधिकारी से लेकर के शासन प्रशासन मौन |रात 8 बजे के बाद दौड़ने लगते हैं माधवपुर रोड पर मिट्टी भरे डंम्फर ।जिला खनिज अधिकारी को फोन उठाने में होती है तकलीफ।अवैध को वैध घोषित करने में लगा खनन विभाग व थाना रामकोट।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां।
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद बिना परमीशन लेकर करते हैं अवैध मिट्टी का खनन।
जब सम्बंधित थाने के थाना प्रभारी से इस सम्बंध में जान कारी ली जाती है तो जानकारी नही है कहकर अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते है।
आखिर खनन विभाग व शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग कब करेंगे इन खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई