थाना ए यच टी जनपद गोरखपुर द्वारा किए गए सराहनीय कार्य
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के आदेश के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, थाना एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोरखपुर में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति , बाल विवाह , बन्धुआ मजदूरी की रोकथाम व एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना खोराबार, पिपराईच, शाहपुर क्षेत्र में पडने वाली दुकानें ,वर्कशाप ,बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर चेकिंग की गयी। जिसके अन्तर्गत कुल 04 प्रतिष्ठानों से 06 बालक/किशोर श्रमिकों को कार्य से मुक्त कराते हुए प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार निरीक्षण टिप्पणी जारी की गई एवं दुकानदारों जनता व वर्कशाप के मालिकों को नाबालिग बालकों से बालश्रम न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये।