प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता से मिला पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल एवं दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता के आगमन पर पूर्वोत्तर हुए कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष श्री डी के तिवारी के अध्यक्षता तथा श्री आर पी भट्ट मंडल मंत्री तथा वर्किंग कमेटी मेंबर एन एफ आई आर के नेतृत्व में अपने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पीसीएमई महोदय को सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारी चार्टर लागू करने, कर्मचारी समस्याओं के तुरंत निस्तारण हेतु सेल बनाए जाने, वाहन स्टैंड की व्यवस्था ठीक करने, अवकाश खाते को अकाउंट विभाग द्वारा वेट करने, प्रमोशन के लंबित मामलों का निस्तारण, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के नए भवन के निर्माण से संबंधित बिंदुओं का उल्लेख था।पीसीएमइ महोदय ने सारी समस्याओं को ध्यानपूर्वक पढ़ा एवं समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री श्री ए के सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, मदन चौबे ,अजय गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव ,जयप्रकाश सिंह, सत्यदेव पांडे ,सतीश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र तिवारी अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, गंगेश प्रसाद राजवंशी, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।