भारतीय रेलवे में आपात स्थिति में कैशलेस उपचार योजना (सीटीएसई) को बंद करने पर एन एफ आई आर/पी आर के एस ने जताई नाराजगी और कहा कि इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर भारत सरकार/ रेल मंत्रालय ने आपात स्थिति में रेलवे के पैनल हॉस्पिटल में कैशलेस उपचार योजना (सीटीएसई) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। दिनांक 16/06/ 2021 को यह योजना शुरू की गई थी जिसका लाभ भारतीय रेल के कर्मचारियों को मिल रहा था। रेल कर्मचारी को आपात स्थिति में मिलने वाली इलाज की यह एक बहुत अच्छी योजना थी जिससे सभी रेलकर्मी लाभान्वित हो रहे थे। परंतु रेल मंत्रालय ने पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से इस योजना को खत्म कर दिया है। अब केवल रेलवे हॉस्पिटल से रेफर केस ही इंपैनल्ड हॉस्पिटल देखेंगे। रेलवे हॉस्पिटल से मरीज को रेफर करने की प्रक्रिया मैं समय लगता है गंभीर रोगियों को इसे अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन ,पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने रेलवे बोर्ड के इस आदेश का विरोध किया है तथा आदेश को तुरंत वापस लेने एवं पुरानी प्रक्रिया बहाल करने का निवेदन किया है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा है कि रेलवे बोर्ड यदि आदेश को वापस नहीं लेता तो इस आदेश का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।