समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की जिला कार्यकारणी में नदीम अली को महानगर सचिव बनाया
, शकील खान की रिपोर्ट
दिनांक 3/10/23 को महानगर अध्यक्ष जनाब इफ़्तेख़ार हुसैन जी महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद गौस जी , महानगर महासचिव एडवोकेट रविंद्र यादव जी के द्वारा कचहरी (चेम्बर )
में समाजवादी पार्टी द्वारा महानगर सचिव बनाये गए कार्यकर्ताओ का स्वागत कर नगर सचिव का मनोनयन पत्र सौपा गया। नदीम अली सपा के एक जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं उनकी समाज सेवा से क्षेत्रीय जनता हमेशा प्रभावित रहती है। सपा महानगर सचिव बनाये जाने पर लोगो मे ख़ुशी का माहौल रहा।
वही नदीम अली ने कहा वो सपा को मज़बूत करने के लिए हमेशा की तरह लगे रहेंगे।