Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा ने खेतों के केवल वायर तीन चोरों को गिरफ्तार किया एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है

 अचलपुर अनेक क्षेत्रों  के खेतों के  तांबा केवल वायर चोरो पर अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की दबंग कार्यवाही

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा ने खेतों के केवल वायर तीन चोरों को गिरफ्तार किया एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है



 हम भारती न्यूज़  शकील खान, सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र

अचलपुर,

अमरावती ग्रामीण सहित जिले में केबल वायर ,मोटर पंप, स्क्रिपलर , खेती में उपयोग होने वाले साहित्य व सामान की चोरी की कई वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है चोरी की घटनाओं को देखते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी किया गया जिसकी जानकारी अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को दी गई तुरंत चोरों पर लगाम लगाई जाए चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले चोरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये इस आदेश को लेकर आज दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को अचलपुर शहर में आरोपियों की तलाश शुरू की गई, सचिन पवार सहायक पुलिस निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ गुप्त माहिती के आधार पर  आरोपी,1/ महफूज बैग मोहम्मद बैग,वाय 31 वर्ष, 2/ असलम शाह करीम शाह की 32 वर्ष रा अचलपुर,3/अमीन शाह हयाद शाह वय 24 वर्ष रहेवासी अचलपुर,तीन केबल वायर चोरो को गिरफ्तार किया चौथा आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिस की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  आरोपी महफूज बैग मोहम्मद बैग के पास से एक महिंद्रा मैक्सिमो, जिसकी कीमत4 लाख, रुपए बताई गई है 32 किलो तांबा जिस की कीमत22 हज़ार 953 रुपए बताई गई है ऐसे कुल मिलाकर चार लाख 22 हजार 953 का मुद्देमाल जप्त किया गया साथ ही  साथ आरोपियों ने पूछताछ के दौरान के दौरान आरोपियों ने सात जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का गुनाह कबूल किया पुलिस स्टेशन सिरजगांव कस्बा, पुलिस स्टेशन चांदूर बाजार, पुलिस स्टेशन असेगांव ,पूर्णा, में कई वारदातें चोरी की दर्ज की गई थी खेती के सामग्री को चुराने वाले चोरों को अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगढ़ सा अमरावती ग्रामीण माननीय श्री शशिकांत सातव अप्पर पुलिस अधीक्षक अमरावती, इनके मार्गदर्शन में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक श्री किरण वानखडे, इनके नेतृत्व में सा पुलिस निरीक्षक श्री नितिन पवार, पुलिस हवलदार युवराज मानमोठे, रविंद्र व हाडे, स्वप्निल तंवर सागर नाटे, शांताराम सोनोने, चालक संजय गेठे ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया आगे की कार्यवाही अचलपुर पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies