विद्युत प्रशिक्षण केंद्र पूर्वोत्तर रेलवे, चार फाटक गोरखपुर जाकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं को जाना*प्रशिक्षण केंद्र में समस्याओं का अंबार -विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज विद्युत प्रशिक्षण केंद्र पूर्वोत्तर रेलवे चार फाटक गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने जाकर कर्मचारियों की समस्याओं को जाना। कर्मचारियों ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास में तमाम समस्याएं हैं। साफ सफाई की कमी है ,मच्छरों का प्रकोप है, मच्छरदानी नहीं दी गई है। कूलर की व्यवस्था नहीं है। केयरटेकर और चौकीदार इस प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ नहीं है । इन समस्याओं पर विगत 11जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन आला अधिकारियों को दिया था, लेकिन समस्याएं जस की तस है । कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को संघ को बताया। इस अवसर पर महामंत्री विनोद राय ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जो लंबी लंबी दूरी के ट्रेनों में एसी मैकेनिक के रूप में ड्यूटी करते हैं उनके रहने, खाने-पीने और गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचने पर रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। ट्रेन में एसी मैकेनिक के साथ पावर कार में प्राइवेट कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है प्राइवेट कर्मचारियों के गलती करने पर रेल कर्मियों को दंडित किया जा रहा है। एसी मैकेनिक को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। महामंत्री विनोद राय ने मांग किया है कि ट्रेनिंग स्कूल की समस्याओं का संज्ञान लेकर विद्युत विभाग के आला अधिकारी तत्काल समस्याओं को दूर करने की व्यवस्था करें। सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आर पी भट्ट, डीके तिवारी, एस सी अवस्थी, कौशल कुमार सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर विजय पाठक, देवेश सिंह,
अंशुमाल पाठक, निशांत यादव , धीरज यादव,ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी,सुदृष्ठ सिंह, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।