हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 18 अक्टूबर 2023*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय )की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें डीपीएम संजीव राठौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रमुख बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। एनएचएम व्यय, जननी सुरक्षा योजना भुगतान एफ आर यू, आभा आईडी ,ई कवच पर सैम बच्चों की फीडिंग ,एच एम आई एस पोर्टल, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिला और बच्चों की फीडिंग पर भी चर्चा की गई। आशाओं के भुगतान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने संबंधित को शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए। परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष नसबंदी का कार्य कराना सुनिश्चित करें। लोगों को जागरूक करें। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की उपस्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र( एन आर सी) में जो बैड खाली हैं उन पर बच्चों को भेजना सुनिश्चित करें। प्रथम बालक पंजीकरण पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके संबंध में एएनएम का एक प्रशिक्षण कराया जाए ताकि प्रथम बच्चों पर महिलाओं को पंजीकरण कराने के लिए जागरुक कर सकें। आशाओं के रिक्त पद पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं के रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं और उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध या विवादित नियुक्ति न हो उस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। अगर कोई शिकायत संज्ञान में आई तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टीकाकरण की ड्यू लिस्ट को भी अपडेट करने के निर्देश दिए । नियमित टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन पंचायत सहायकों ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के चिन्हिकरण करने में अच्छा कार्य किया है उनमें से प्रथम से तृतीय तक आने वाले पंचायत सहायकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं 31 अक्टूबर तक बच्चों के चिन्हिकरण में अच्छा कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को भी इसी प्रकार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।आरवीएसके, दवाओं की उपलब्धता आयुष्मान भारत गोल्डन आदि पर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई एवं डॉक्टर कुलदीप आदिम एवं जनपद के समस्त एमओआईसी तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल