हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
दिनांक 11.10.23 को जनपद संभल अंतर्गत विकास खंड जुनावई स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज एवम विकास खंड गुन्नौर अंतर्गत राजकीय प्रशिक्षण।
संस्थान बबराला में तथा दिनांक 12.10.2023 को विकास खंड संभल अंतर्गत राजकीय प्रशिक्षण संस्थान संभल एवम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत 02 प्रशिक्षण केंद्रों में IBM Skillsbuild अंतर्गत e learning प्लेटफॉर्म का orientation session REACHA संस्था द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद में संस्था द्वारा ONLINE SESSION किया जा रहा है, जनपद संभल में जिला समन्वयक्, कौशल विकास मिशन ,एमजीएनएफ, एमआईएस प्रबन्धक, आईटी आई स्टाफआदि के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में सिर्फ संभल जनपद में ही उक्त प्रशिक्षण स्थानीय युवाओं की सुलभता हेतु भौतिक रूप से आयोजित करवाए जाने की पहल की गई है।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक राहुल कृष्ण शर्मा, महात्मा गाँधी नेशनल फेलो आनंद बॉयपाइ, जिला मिशन प्रबंधक पवन सिंह भदोरिया, काशिफ् अली, iti अनुदेशक जयप्रकाश जाखड़,भोजराज सिंह, अनुज वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
साथ ही दिनांक 12.10.2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संभल , बबराला, चंदौसी एवम मोनाश इंटरनेशनल प्रा लि संभल स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला समन्वयक् द्वारा संस्थान के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।