हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
दिनांक 11.10.23 को जनपद संभल अंतर्गत विकास खंड जुनावई स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज एवम विकास खंड गुन्नौर अंतर्गत राजकीय प्रशिक्षण।
संस्थान बबराला में तथा दिनांक 12.10.2023 को विकास खंड संभल अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संभल एवम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत 02 प्रशिक्षण संस्थान में IBM Skillsbuild अंतर्गत e learning प्लेटफॉर्म का orientation session REACHA संस्था द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद में संस्था द्वारा ONLINE SESSION किया जा रहा है, जनपद संभल में श्री राहुल कृष्ण शर्मा जिला समन्वयक्, कौशल विकास एवम महात्मा गाँधी नेशनल फेलो श्री आनंद द्वारा विशेष प्रयासों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में सिर्फ संभल जनपद से ही उक्त प्रशिक्षण प्रारंभ भी की गई है एवम स्थानीय युवाओं के सुलभता हेतु प्रशिक्षण PHYSICAL रूप में दिया गया है।