हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
सभल से खास खबर
आज संभल क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शाखा maukather ग्राम मछखेड़ा में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रिजर्व बैंक आफ इंडिया के AGM श्री भीम चौधरी जी ,LDM श्री अमित बिश्नोई और क्षेत्रिय प्रबंधक श्री संजय गुप्ता जी रहे।
इस वित्तीय साक्षरता कैंप में हमने आम जनमानस को सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जरूरी जानकारी दी साथ ही डिजिटल बैंकिंग* हर घर KCC जैसी योजना के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने cultural प्रोग्राम के जरिए लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी।इस कैंप के सफल आयोजन maukather शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सतेंद्र यादव जी ने किया।
धन्यवाद
वित्तीय समावेश विभाग
क्षेत्रीय कार्यालय
संभल