हम भारती न्यूज़
झूठ का पर्दा हटाने सच्चाई के साथ देना शकील खान विनय गुप्ता की रिपोर्ट
थाना दारागंज पुलिस द्वारा 06 वर्ष से अलग रह रहे दम्पत्ति में समझौता कराकर बिखरे हुये परिवार को जोड़ा गया
आवेदिका श्रीमती रीना (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना दारागंज पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके व उनके पति श्री गोरे निषाद पुत्र स्व0 पुरूषोत्तम निषाद निवासी 1016/688 बक्शी खुर्द सरैया थाना दारागंज जनपद प्रयागराज के मध्य विगत 06 वर्षों से विवाद चल रहा है, जिस कारण वह दोनो लोग अलग-अलग रह रहे हैं । आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके संसर्ग से दो जुड़वा बच्चे (01 बेटा व 01 बेटी) भी उत्पन्न हुये, जो आवेदिका के साथ ही रह रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दारागंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पति-पत्नी में मध्यस्थता कर उनके बिखरे परिवार को जोड़ने के लिये टीम गठित की गयी । टीम द्वारा दोनो पक्षों को बुलाकर उनमें मध्यस्थता कर उन्हे समझाया बुझाया गया । टीम के अथक प्रयासों के बाद अन्ततः दोनो पक्ष अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुये हंसी-खुशी एक साथ रहने को राजी हुये । 06 वर्षों के लम्बे समय के बाद अपने माता-पिता को एक साथ देखकर उनके बच्चे भावुक हो उठे । दोनो पक्षो को हंसी-खुशी उनके बच्चों के साथ थाने से विदा किया गया । दोनो पक्षो द्वारा थाना दारागंज पुलिस के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
1. निरी0 बृज किशोर गौतम, प्रभारी निरीक्षक थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. म0उ0नि0 विनीता पटेल, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0का0 श्रद्धा अवस्थी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 मीनू कुमारी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।