हड़ताल के समर्थन में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के 26 विभागों के इंजीनियरों ने किया मतदान
पेंशन बहाल नहीं हुई तो 2024 के चुनाव में बैलेड से कर्मचारी करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक– रूपेश
इंजीनियरों ने कसी कमर, हड़ताल मे दिखेगा असर– राजेश सिंह
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 21 नवम्बर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ गोरखपुर जनपद के सभी 26 विभागों के जूनियर इंजीनियरों नें आप पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत हड़ताल के पक्ष में सहमति पत्र द्वारा वोटिंग करके अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायी।
कार्यक्रम के अध्यक्षता इंजीनियर राम समुझ संचालन इंजीनियर राजकुमार ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे।
मतदान के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम जिले के लगभग सभी विभागों में मतदान कर चुके हैं आज यहां के इंजीनियरों ने भी कमर कसी है जिसका असर हड़ताल में सरकार को दिखेगा। उन्होंने कहा कि 2024 के मतदान में कर्मचारी वैलेट पेपर से पेंशन बहाल में करने वाले पार्टी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।
इस अवसर पर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों द्वारा निरंतर धरना प्रदर्शन आदि करके पुराने पेंशन बहाली की मांग की जा रही है किंतु सरकार कुंभकरनी नींद में सोई हुई है। अब कर्मचारियों में आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है और पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा । इसके लिए कार्यालयो में कलम बन्द हड़ताल से लेकर रेल चक्का जाम सम्मिलित है इस संघर्ष से उत्पन्न होने वाली असहज स्थितियां एवं राजस्व की क्षति की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
श्री रामसमुझ शर्मा ,क्षेत्रीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर गोरखपुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कर्मचारी अपने मतों के द्वारा सरकार को इसका जवाब देंगे ।
इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के घटक संघ के अतिरिक्त कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में पुरानी पेंशन बहाली हेतु की जाने वाली हड़ताल समर्थन में सहमति पत्र अपने-अपने विभाग के बैलेट बॉक्स में डालें ।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह , अशोक पांडेय,इं०मैथिलीशरण गुप्त ,इं०विरेंद्र कुमार, इं०निधि त्रिपाठी , इं०दीपक सिंह , इं०डीके सिंह, इजहार अली संतराम सावरिया सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।