21 एवम 22 नवंबर को होने वाले गुप्त मतदान(strike ballot) की तैयारियां पूर्ण,पूर्वोत्तर रेलवे के सभी रेलकर्मी शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि 21 एवं 22 नवंबर को होने वाली गुप्त मतदान रेल कर्मियों को हड़ताल पर जाने के लिए उनकी सहमति लेने के लिए आयोजित की गई है। गुप्त मतदान की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। लखनऊ, वाराणसी, तथा इज्जत नगर मंडलों तथा कारखाना मंडल ,मुख्यालय मंडल सभी ब्रांच को मत पेटी सील करके तथा मतपत्र भेजे जा चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी तथा सहयोगियों ने जी तोड़ मेहनत करके गुप्त मतदान का प्रचार प्रसार किया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री माधव प्रसाद शर्मा महामंत्री विनोद राय से गुप्त मतदान की तैयारी का जायजा लिया। महामंत्री विनोद राय ने सभी रेल कर्मियों से अपील किया है कि दिनांक 21 एवम 22 नवंबर को होने वाले गुप्त मतदान में अपना शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गुप्त मतदान इसीलिए 2 दिन का रखा गया है यदि कोई कर्मचारी अपने हेड क्वार्टर से बाहर रहता है तो वह दूसरे दिन आकर मतदान कर सकता है। लखनऊ, वाराणसी, इज्जत नगर मंडल, इज्जत नगर कारखाना मंडल, गोरखपुर कारखाना मंडल, मुख्यालय मंडल तथा सभी प्रमुख कार्यालयों तथा ब्रांचो पर 100 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनपर मत पेटियां रखी जाएगी तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी वहां उपस्थित रहेंगे जो मत पत्रों को भरकर कर्मचारियों को देंगे । कर्मचारियों को सहमत और असहमत लिख करके मत पत्र, मत पेटी में डालना होगा। जोनल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री रमेश मिश्रा ने गुप्त मतदान पर महामंत्री विनोद राय से फोन पर वार्ता किया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि यह अपनी एकजुट दिखाने का समय है सभी रेल कर्मचारी अपना कीमती समय निकालकर अपनी वोटिंग जरूर करें। जब हम अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करेंगे और सरकार के पास इसकी रिपोर्ट जाएगी तभी सरकार पर दबाव बन पाएगा और पुरानी पेंशन योजना की बहाली में हम आगे बढ़ सकेंगे। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री ए के सिंह, मनोज द्विवेदी, डीके तिवारी, आर पी भट्ट, एस सी अवस्थी, के एम मिश्रा, कौशल कुमार सिंह ,दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, अजय त्रिपाठी, ए बी पांडे ,सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।