प्रयागराज से शकील खान
9 वीं यूपी स्टेट स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा में 2 नवंबर से 5 नवंबर तक हुई स्पीड स्केटिंग में जॉर्ज टाउन स्केटिंग रिंक प्रयागराज के स्केटरो ने दिखाया जलवा जिसमें
अंडर 7 गर्ल्स मे वृद्धि चौरसिया ने 400 मीटर मे ब्रोंज मेडल प्राप्त किया एवं 600 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया!
अंडर 11 बालक 500 मीटर मे सोहम सिंह ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया
इनलाइन स्केटिंग में वर्णिका सिंह एवं श्रेयांश राव ने 10 किलोमीटर मैराथन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं क्वॉड स्केटिंग में सत्यम कुमार ठाकुर, गायत्री ठाकुर, वृद्धि चौरसिया, श्रेयश मिश्रा, वर्णिका वर्मा, दिव्यांश भारती , ओजस्व श्रीवास्तव ,अर्णव ए इन सभी स्केटरो ने 7 किलोमीटर की मैराथन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया!
इन सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रयागराज रोलर स्केटिंग एंड स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयो ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री देश रतन चौधरी, प्रवीर मिश्रा, प्रिया आगा, सोनिका गुप्ता ,जितेंद्र प्रजापति, राधे मोहन, राहुल यादव, विशाल गुप्ता कमरुल अली, रूपेश रस्तोगी, अमित चौरसिया, गुंजन सिन्हा एवं एसोसिएशन के सचिव हर्ष गुप्ता उपस्थित रहे!