प्रयागराज से शकील खान
श्री दारागंज रामलीला कमेटी के पात्रों की नम आंखों से हुई विदाई।
प्रयाग की प्राचीन रामलीला कमेटी श्री दारागंज रामलीला कमेटी के पत्रों की आज, वैदिक रीत से पूजन अर्चन करने के पश्चात विदाई हुई। सर्वप्रथम कमेटी के पुरोहित, पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी, पुजारी संजय पाठक के द्वारा पत्रों को तिलक लगाकर माला पहनकर कलश पूजन करने के पश्चात द्रव्य मिष्ठान भोजन कराकर अगले वर्ष मिलने के वादे के साथ नम आंखों से विदाई दी गई। जंगमबाड़ी मठ हुए आयोजन में, श्री कटरा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी , महापौर श्री गणेश केसरवानी, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव ,उपाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, हीरालाल यादव , कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद, विक्कू निषाद, राहुल यादव, शंकर जी शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, मीडिया प्रभारी तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया, गोलू चौरसिया, महेश निषाद, पवन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।