हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 8 नवंबर 2023 को एमजीएम कॉलेज ,संभल में जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी संभल के आदेश के अनुपालन में महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु कार्यक्रमों की श्रृंखला में मतदाता जागरूकता हेतु डा रीतू भटनागर के संयोजन में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता का विषय था लोकतंत्र के विकास में मतदाताओं की भूमिका।'इस प्रतियोगिता में हेमलता ने प्रथम स्थान , अलीना अब्बास ने द्वितीय स्थान शिफा परवीन और वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रो ०डा०योगेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।मतदान सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है।18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी छात्र छात्राओं को अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए।महाविद्यालय में मतदाता पंजीकरण की सुविधा शिक्षा शास्त्र विभाग में उपलब्ध है।प्राचार्य जी ने समस्त विजेता और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।स्वीप प्रभारी डा फ़हीम अहमद ने बताया कि स्वीप योजना के तहत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता के साथ रैली एवं जागरूकता के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।आज की प्रतियोगिता के सफल आयोजन में दुष्यंत मिश्र , भानु भास्कर प्रजापति, अमृतेश अवस्थी का विशेष सहयोग रहा।