हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 8 नवंबर 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में लोकगीत, लोक नृत्य, कहानी लेखन, भाषण प्रतियोगिता, एवं नुक्कड़ नाटक आदि के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के युवा ही भाग ले सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।
जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर बने युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों के साथ एक बैठक करते हुए लोगों को जागरूक करने एवं प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चर्चा की जाए। एवं ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी छुपी प्रतिभा को निखार सकें।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।