इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर की छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हाइटेक मेकअप किट तैयार किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर की छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये हाईटेक मेकअप किट तैयार किया हैं| ये मेकअप किट छेड़खानी करने वाले असामाजिक तत्वों से ही नहीं बल्कि दहेज़ के लिये बेटियों की जान लेने वाले दहेज़ लोभीयों से भी बेटियों की सुरक्षा करेगा | कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की दो छात्रा अमृता मौर्या, अमृता सिंह ने मिल कर इस उपकरण को तैयार किया है l अमृता ने बताया देश भर में महिलाओं के साथ छेड़खानी दहेज़ के लिये हर साल हजारों बेटिओं की हत्या कर दी जाती है | ऐसे में हमारे हाईटेक मेकअप किट से घरेलु हिंसा, दहेज के लिये बेटियों की हत्या, महिला उत्पीड़न को रोकने में मदद मिलेगी | अमृता सिंह ने बताया हम लोंगो ने अपने प्रोजेक्ट को वीमेन सेफ्टी हाईटेक मेकअप किट का नाम दिया है | ये उपकरण एक पैनिक बटन की तरह काम करता है इसकी मदद से घरेलु हिंसा को रोकने में मदद मिलेगी| इस डिवाइस में एक से दस पैनिक बटन को जोड़ा जा सकता है | इस पैनिक बटन को घर के अंदर कहीं भी छुपाकर लगा सकते है और इमरजेंसी में घर के अंदर किसी भी तरह की हिंसा या कोई घटना जैसे रॉबरी, महिला हिंसा, होने पर आप को घर में लगे पैनिक बटन को बस दबाना होगा इस डिवाइस में दो पैनिक बटन लगा है l पहला बटन मेकअप किट में लगा होता है और दूसरा घर के अंदर कहीं भी पचास मीटर के अंदर लगाया जा सकता | ये पैनिक बटन वायरलेस टेक्नोलॉजी बेस पर काम करता है इसलिये इसे घर के अंदर कहीं भी लगाने में आसानी होंगी | जैसे ही आप पैनिक बटन को दबाते है बिना मोबाइल के डिवाइस में सेट आप के परिवारजन और पुलिस सभी को सुचना पहुँच जाती है कि आप अपने घर में किसी मुसीबत में है और समय रहते आप तक पहुंच कर आप की मदद कर सकेंगे lइसे बनाने में, इंफ़्रारेड रिमोट रिसिवर,ब्लूटूथ मॉडुल, 5, वोल्टेज रिले, 3,7 वोल्टेज बैटरी, मेकअप किट, इत्यादि| उपकरण का प्रयोग किया गया हैं | संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया लगातार महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते है इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हमारे कॉलेज के छात्रों ने महिला हिंसा को रोकने के लिए इस उपकरण को तैयार किया है l छात्रों के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिये कॉलेज प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया ,सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया ,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया l