बी आर सी सहजनवां के प्रांगण में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 25 नवंबर 2023 दिन शनिवार को बीआरसी सहजनवा के प्रांगण में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक पाली, सहजनवा व पिपरौली के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ ,रिंग थ्रो ,जलेबी दौड़,छूकर पहचानो 100 मीटर रेस आदि प्रतियोगिता आयोजन हुआ
कुर्सी दौड़ में आदित्य सहजनवा ने प्रथम ,अमन पिपरौली ने द्वितीय व सुनील कुमार पाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुनील कुमार पाली, द्वितीय स्थान अतुल कुमार पाली व तृतीय स्थान प्रिंस पिपरौली ने प्राप्त किया
प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर किया सभी दिव्यांग बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना ही शासन का उद्देश्य है शासन की मनसा है कि यह बच्चे भी आम बच्चों की भांति पढ़ाई और खेल में साथ-साथ आगे बढ़े इन बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसीलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता से इनके अंदर निहित प्रतिभा सामने आएगी और यह बच्चे अपने जीवन में एक नया मुकाम हासिल करेंगे आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक दिव्यांग व्यक्ति अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया को मानव रहे हैं हमें भी इन्हें आगे ले जाना है जिससे उनकी पहचान दुनिया में बन सके हमारी शुभकामनाएं सदैव आप के साथ है
सभी बच्चों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के ऊपर हमें विशेष ध्यान देना होगा प्रतियोगिता से उनके अंदर की झिझक और हीन भावना समाप्त होगी और वह खेल कूद के प्रति और रुचि लेकर आगे बढ़ेंगे
प्रतियोगिता में तीनों ब्लॉक के लगभग 80 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया
प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से सुमित पाठक, विष्णु देव, सुनील जायसवाल,जयकिशन,माधव प्रसाद,अनूप कुमार पाठक,सिद्धांति मिश्रा,भीम सागर,अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे