पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पिता के ब्रह्मभोज में अधिकारियों शुभचिंतको ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के पिता के ब्रह्मभोज में अधिकारियों शुभचिंतको ने शंभूपुर आजमगढ़ पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के 90 वर्षीय पिता प्रख्यात शिक्षाविद हरि नारायण सिंह का 3 नवम्बर को निधन हो गया था जिनका ब्रह्मोभोज आज मंगलवार को उनके निवास स्थान ग्राम शंभूपुर अतरौलिया थाना क्षेत्र आजमगढ़ में आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में अधिकारी शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता (सीआरओ ) मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह विधायक फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतको ने शंभूपुर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्री शंकर जी इण्टर कालेज कटवां गहजी के पूर्व प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ उ•प्र• के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रहे श्री सिंह मऊ, आजमगढ़, और अन्य जनपदो में लोकप्रिय रहे । जो शिक्षकों के हक के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। जिनके ब्रह्म भोज में उनकी लोकप्रियता साफ दिखाई दे रही थी श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब उम्र पड़ा था।