संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील के सिरसी गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग हुए घायल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संतकबीर नगर संतकबीर नगर जिले के तहसील व थाना धनघटा क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी राम भजन के घर में आज सुबह भोजन बनाते समय घरेलू सिलेंडर में रिसाव होने से अचानक घर आग के गोले में बदल गया और भयंकर विस्फोट होने से एक ही परिवार के पांच लोग आग की लपट के चपेट में आकर काफी झुलश गये। इस भयानक हादसे में किसमती देवी पत्नी राम दरश (65वर्ष),राम भजन पुत्र राम दरश (42वर्ष), अमित कुमार (15वर्ष), कु०नंदिनी(12वर्ष) और अंकित (10वर्ष) भयंकर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया तभी थानाध्यक्ष धनघटा राकेश मिश्रा मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार मलौली घायलों को भेजे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिये जहां उनका इलाज चल रहा है।इस भयानक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।