Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

राष्ट्रीय कार्यक्रम "नयी चेतना अभियान-एक पहल बदलाव की ओर पर आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार


राष्ट्रीय कार्यक्रम "नयी चेतना अभियान-एक पहल बदलाव की ओर पर आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ



सारण, छपरा 29 नवम्बर : जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा लैंगिक असमानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम "नयी चेतना अभियान-एक पहल बदलाव की ओर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सारण समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

     नोडल पदाधिकारी-सह-जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम दिनांक 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2023 तक जिला, प्रखंड, पंचायत एवं ग्रामस्तर पर आईसीडीएस, महिला एवं बाल विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग के समन्वय से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में महिलाओ के प्रति हिंसा एवं लैंगिक असमानता तथा लिंग आधारित हिंसा को रोकने से संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के अंतर्गत कार्यशाला, जन जागरुकता कार्यक्रम, रैली, सोशल मीडिया कैम्पेन, सखी वार्ता, पॉश का प्रशिक्षण, रंगोली प्रतियोगिता एवं शपथ के माध्यम से आम जन को जागरुक किया जाएगा।

       जीविका समुदायिक संगठनों के माध्यम से लैंगिक असमानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें जीविका दीदीयों के द्वारा अधिकार केन्द्र की शुरुआत की जाएगी। साथ ही प्रतिदिन की दैनिक जानकारी सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के माध्यम से दी जाएगी। सभी प्रखंड में सखी वार्ता का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक ग्राम संगठन एवं संकुल संघ हेतु चेतना कार्ड दिया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश देते हुए कहा गया कि इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को लैंगिक समानता के विषय पर विस्तृत जानकारी दिया जाए। जिसमें लिंगानुपात, शिक्षा, पोषण, समान अवसर, नौकरी में समान सहभागिता, संपति के अधिकार में समानता, स्वास्थ्य आदि में लिंग के आधार पर अर्थात महिला एवं पुरुष में बिना किसी भेद भाव के एक समान रुप से सहभागिता प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जाए।    

      जिलाधिकारी महोदय के द्वार नोडल पदाधिकारी-सह-जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस एवं जीविका को निर्देश दिया गया कि सखी वार्ता में किस विषय पर चर्चा हो, इसे रोस्टर में अंकित किया जाए। इसके साथ ही लिंग आधारित हिंसा के लिए महिला एवं पुरुष को बैठक एवं प्रशिक्षण के माध्यम से जागरुक करने का कार्य किया जाए। जिससे महिलाओं को अपने उपर हो रहे हिंसा की पहचान कर उसके बारे में खुलकर बात कर सके। ताकि समय रहते मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिसकी साप्ताहिक समीक्षा उप विकास आयुक्त सारण के द्वारा किया जाएगा।

           बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, ​​सिविल सर्जन, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण, अनुमण्डल पदाधिकारी छपरा सदर, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला 'मिशन समन्वयक एवं लिंग विशेषज्ञ, केन्द्र व्यवस्थापक वन स्टॉप सेन्टर एवं संबंधित उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies