शव मिलने के बाद मौके का निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर
कार्य के प्रति लापरवाही पाये जाने पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र यादव को किया निलम्बित
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 26.11.2023 को थाना पिपराईच के 17 वर्षीय लड़के राजू पुत्र संजय कुमार निवासी बसंतपुर थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर का शव बरामद होने के घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा किया गया । जिसके उपरान्त मृतक के घर जाकर घटनाक्रम की पूर्ण जानकारी ली गयी और उनको कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया गया एवं निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा प्रथम दृष्टया लापरवाही पाये जाने पर इस घटना के संबंध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग के विवेचक उ0नि0 विरेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
• पूर्व से पंजीकृत अभियोग में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा द्वारा विवेचना किये जाने के निर्दश दिये गये ।
• वीडियोग्राफी एवं डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम कराये जाने के निर्देश दिये गये है ।
• पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जाँच हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी को निर्देशित करते हुए अतिशीघ्र आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं ।