हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिला सेवायोजन कार्यालय संभल एवं जनपद की समस्त राजकीय आई०टी०आई० द्वारा संयुक्त तत्वाधान से एक रोजगार मेले का आयोजन।
दिनांक 30-11-2023 दिन गुरुवार को राजकीय आई0टी0आई0 संस्थान बदायूं रोड चंदौसी के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री आमिर जुबैर ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करा कर रोजगार मेले में उपस्थित कंपनियों में अपना आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभा करने के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां गौरीशंकर सेवा संस्थान, पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, न्यू एलoजीo इलेक्ट्रॉनिक सर्विस, सत्यम इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड हैं। अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायो डाटा सहित रोजगार मेले में उक्त स्थान पर प्रातः 10:30 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। प्रतिभागी अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक तथा परास्नातक वर्ग है। रोजगार मेला पूर्णतः निशुल्क है। किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
आमिर जुबैर
जिला रोजगार सहायता अधिकारी संभल।