अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब बनाने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कच्ची शराब बनानें की सामग्री व 50 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद तथा 3400 लीटर लहन को नष्ट किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना चौरी चौरा के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अमन सोनकर पुत्र सेवालाल सोनकर निवासी ग्राम सतहवा पूर्वी थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को 80 कि0ग्रा0 महुआ, 200 कि0ग्रा0 गुड़, 50 कि0ग्रा0 फिटकरी, 10 कि0ग्रा0 नौसादर, 5 कि0ग्रा0 यूरिया, 03 स्टील कन्टेनर, ढक्कन व 3 जरिकैन मे 50 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर ही 17 अदद प्लास्टिक के ड्रम में रखी लगभग 3400 लीटर लहन और भट्ठी को नष्ट किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 580/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम –
1. प्र0नि0 चितवन कुमार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 सुनील कुमार त्रिपाठी थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 सुनील यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
4. का0 जयराम यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
5. का0 मिथिलेश यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
6. का0 चन्द्रभान शाह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
7. का0 प्रेम उपाध्याय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
8. का0 हेमन्त कुमार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
9. का0 पिन्टू कुमार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
10. पीआरडी सत्यवान थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर