भाजपा की प्रचंड जीत पर मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने सभी को दी बधाई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संतकबीरनगर:- भाजपा की तीन राज्यो में प्रचंड जीत पर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है वही संतकबीरनगर जिले में भी जश्न का माहौल है जिले मेहदावल विधानसभा से विधायक अनिल त्रिपाठी ने जीत पर सभी वरिष्ट नेताओं कार्यकताओं को बधाई दी है आपको बता दे की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा पार्टी के लोगो में ख़ुशी देखने को मिली और जमकर भाजपाइयो ने ख़ुशी क इजहार कर रहे है जबकि इसी क्रम में भाजपा मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहाँ की भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।