कूटरचित दस्तावेज दिखाकर शादी करने वाला एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में व0उ0नि0 अशोक यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 581/23 धारा 419,420,466,468,494,498 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त 1. अनिल कुमार पुत्र बाके विहारी निवासी मानस विहार कालोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 38 वर्ष को दिनांक 02.12.2023 समय 12.52 बजे संगम चौराहा पादरी बाजार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
बताते चलें कि आवेदिका खूशबू पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी- 195 M, मानस विहार कालोनी, जंगल सालिक राम पादरी बाजार, शिवपुर, थाना- शाहपुर, जिला-गोरखपुर का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि आवेदिका की शादी 18.04.2008 को हुयी थी आवेदिका के पति अनिल कुमार द्वारा मोहल्ले के ही लड़की वर्षा जायसवाल से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। अनिल जायसवाल द्वारा आवेदिका खुशबू से अपने विवाह का कूटरचित तलाकनामा तैयार कर मोहल्ले की वर्षा जायसवाल से शादी कर लिया जिसके सम्बन्ध मे आवेदिका का प्रार्थना पत्र कूटरचित तलाकनामा तैयार कर वर्षा जायसवाल से शादी करने के सम्बन्ध में प्राप्त होने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 581/23 धारा 419,420,466,468,494,498 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त के साक्ष्य संकलन व पतारसी सुरागरसी एवं गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर मुझ व0उ0नि0 मय टीम द्वारा संगम चौराहा पादरी बाजार से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. अनिल कुमार पुत्र बाके विहारी निवासी मानस विहार कालोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम
1.प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2.व0उ0नि0 अशोक यादव थाना शाहपुर गोरखपुर ।
3. हे0का0 धीरेन्द्र यादव थाना शाहपुर गोरखपुर