चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
कठिन परिश्रम से मंजिल को पाना मुश्किल नही। अजय सिंह उर्फ गुड्डू
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर भटहट क्षेत्र के पोखरभिंडा स्थित आलमीन एकेडमी में चल रही चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को पुरस्कार वितरण में विजेताओं को इनाम देने के साथ सम्पन्न हुई। आपको बतादें कि आलमीन एकेडमी मे चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज चौथा दिन रहा। चौथे दिन चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे वार्ड नम्बर पांच के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह उर्फ 'गुड्डू' द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शहंशाह आलम मौजूद रहे।
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि हमें खेलों को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। इससे खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। किसी भी मंजिल को कठिन परिश्रम के द्वारा ही हासिल किया जा सकता है। वही विद्यालय के डायरेक्टर डा० एम सिद्दीकी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों में बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास किया जा सकता है। वही असिस्टेंट डायरेक्टर गणेश पाण्डेय ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जेवली थ्रो में जहरुल्लाह कक्षा 6वीं प्रथम स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में राज सिंह प्रथम, लांग जम्प में नूर आलम प्रथम, टैग आफ वार में तनवीर ग्रुप प्रथम, बैटमिंटन में दीक्षित, जहरुल्लाह, खुशनुमा, नबी रसूल, विशाल निषाद, तनवीर, दिव्या सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं लँगड़ी रेस में प्रज्ञा प्रथम, 200 मीटर रेस में प्रज्ञा प्रथम व सीनियर वर्ग में पंकज प्रथम स्थान अर्जित करने में सफल रहे।बॉलीबाल में आदित्य यादव की टीम विजयी रही। क्रिकेट मैच में सलाउद्दीन की टीम विजयी रही और अपने विपक्षी टीम को 37 रनों से हराया। इस अवसर पर डा० बदरे आलम, डा० कमरे आलम, डा० शाह आलम, डा० प्रवीन आलम, प्रिंसिपल असना रुआब अंसारी, वाइस प्रिंसिपल कमरून निशा, अजय कुमार, रामु प्रसाद, दुर्गेश विश्वकर्मा, गीता श्रीवास्तव, क्षमा मिश्रा, उर्मिला जायसवाल, पूजा सिंह, सीखा चौहान, सुनीता सिंह, नीलिमा सिंह, चांदनी, नेहा आदि लोग मौजूद रहे।