Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ एवं सिंधी समाज गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में ओ माय झूलेलाल नाटक का हुआ मंचन


 उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ एवं सिंधी समाज गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में ओ माय झूलेलाल नाटक का हुआ मंचन





हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

 

गोरखपुर 1 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार स्थानीय मेल| कल चैतदीप पैलेस गोरखनाथ में सिंधी भाषा एवं साहित्य के विकास हेतु एक सिंधी नाटक 

ओ माई झूलेलाल 

 का प्रोग्राम मुंबई के सिंधु सखा संगम के कलाकारों द्वारा सफल नाट्य मंचन किया गया !

समय से पूर्व पूरे हाल की कुर्सियों भर चुकी थी

सिंधी समाज की महिलाओं एवं बच्चों में भरपूर उत्साह देखा गया कार्यक्रम के संयोजक उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निवर्तमान सदस्य नरेश बजाज जी द्वारा कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा एवं देखरेख मे की गई थी उसके साथ 

पूज्य श्री झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल

के सभी सदस्य हर जगह पर लोगों का सहयोग करते हुए देखे गए | नाटक प्रारंभ होने से पूर्व सिंधी समाज के संत साई रविदास एवं सभी भक्तों द्वारा श्री श्री झूलेलाल जी की आरती की गई |

जब तक नाटक चलता रहा कार्यक्रम स्थल पर बैठा हुआ हर व्यक्ति तथा समाज के सभी लोगों ने नाटक का भरपूर आनंद उठाया इस नाटक में धर्म परिवर्तन को लेकर तथा सनातन को लेकर पूरा संदेश था कि हम हिंदू हैं हम सनातनी हैं हिंदू एवं सनातन ही हमारा धर्म है इसके साथ-साथ जो बच्चे भारत से बाहर पढ़ने जाते हैं उन्हें भी सनातन के बारे में समझाया गया था तथा इस बात को खूब अच्छे तरीके से समझाया गया था की परिवार में बड़े बुजुर्ग माता-पिता का पूरा सम्मान होना चाहिए इससे इष्ट देव भी प्रसन्न रहते हैं जिस घर में बड़ों का सम्मान नहीं है वहां पर भगवान भी प्रसन्न नहीं होते है इस बात को मंचन द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से कलाकारों द्वारा समझाया गया था कार्यक्रम में निवर्तमान सदस्य श्री नरेश बजाज जी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के अध्यक्ष उत्तर  प्रदेश के मुखिया आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज हैं उन्हीं की देखरेख एवं उन्हीं के दिशा निर्देश में अकादमी पूरा कार्य करती है और अपने पूर्व कार्यकाल में अकादमी के साथ मिलकर किए गए  समस्त कार्यों को बताया की सिंधी भाषा एवं साहित्य के विकास के लिए गोरखपुर में नाटक फिल्मों के अलावा कौन-कौन से कार्यक्रम किए गए इसके साथी उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा जो भी कार्यक्रम गोरखपुर में किए जाते हैं उसमें गोरखपुर का सिंधी समाज हर तरफ से मिलजुल कर योगदान देता है और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करता है

कार्यक्रम में सिंधी समाज के संत साई रविदास जी ,मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर आदरणीय मंगलेश श्रीवास्तव जी ,एवं उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के लखनऊ से आए हुए  निर्देशक अभिषेक कुमार अखिल जी , रवि जी,भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर महानगर अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता जी एवं निवर्तमान सदस्य नरेश बजाज जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंधी समाज से जुड़े हुए सभी पार्षद गण, जनप्रतिनिधि सिंधी समाज के समस्त मुखिया गण ,युवा सिंधी समाज के सभी सदस्य, पूज्य श्री झूलेलाल सेवा मंडल के सभी सदस्य एवं समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं  का पूरा योगदान था कार्यक्रम में सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश करमचंदानी जी , चेतराम जी भीष्म चौधरी जी अरुण बलानी जी राजेश नेभानी जी,लक्ष्मण नारंग जी विक्की कुकरेजा अमित केसवानी बलराम जी राजकुमार बलानी जी मुरारी लाल साधवानी किशन चंद रूपचंद बृजलाल खटनानी सुखदेव एलानी जी ,टीकम मोटवानी , मदन लाल जी, गोवर्धन दास जी , एवं अन्य पंचायत के लोग उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का एवं नगर निगम का पूर्ण सहयोग था सफाई वगैरा की पूरी व्यवस्था की गई थी पंडाल के अंदर नगर निगम द्वारा समय से पूर्व फागिंग वगैरा भी की गई थी कार्यक्रम का सफल संचालन शरद लखमानी  ने किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies