नमस्कार हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर
गोरखपुर मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत बापू स्नाकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज गोरखपुर में किया गया
जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर मन्जू मिश्रा प्रधानाचार्या ने की और मुख्य अतिथि यस पी क्राइम इन्दू प्रभा सिंह रही
विशिष्ट अतिथि में क्षेत्राधिकारी कैंम्पियरगंज अन्जनी कुमार पाण्डेय मौजूद रहे
सहयोग में थानाध्यक्ष पीपीगंज एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही तथा कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए महाविद्यालय के सारे कर्मचारी भी मौजूद रहे
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी कैंम्पियरगंज अन्जनी कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं को जागरूक किया तथा बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी मदद कहा और कैसे होगी इस विषय में प्रकाश डालते हुए तमाम धाराओं के विषय में बताया
अन्त में मुख्य अतिथि यस पी क्राइम इन्दू प्रभा सिंह ने मिशन शक्ति की महत्ता को बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है आखिर इस पर सरकार क्यों जोर दे रही है ताकि हमारे प्रदेश की किसी महिला के साथ कोई अन्याय न होने पाए इतना ही नहीं उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत कई धाराये भी है जिसके अन्तर्गत महिलाएं अपने आप को सुरक्षित समझें इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मूलतः महिलाओं को जागरूक करना है ताकि वो किसी भी अन्याय के खिलाफ डटकर मुकाबला करें और न्याय पाए
अन्त में सवाल जबाव के माध्यम से लोगों के बीच उतर कर माननीय मुख्य अतिथि यस पी क्राइम श्रीमती इन्दू प्रभा सिंह ने बालिकाओं से तमाम सवालों का जबाव देते हुए उनके अधिकारों से परिचित कराते हुए मिशन को पूरा किया।