नगर निगम में सम्मिलित 10 गांव में लगाया जा रहा सोलर लाइट
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर द्वारा सम्मिलित नये 10 वार्डो सोलर सिटी योजना के अन्तर्गत आज दिनाँक 08.01.2024 को वार्ड नं. 21 मोहनापुर में सोलर लाइट्स मय पोल सहित लगाने का कार्य आरम्भ कर दिया गया और लगभग 30 अदद सोलर लाइट्स का स्थापना पूर्ण भी किया जा चुका है इस योजना के अन्तर्गत समस्त नये सम्मिलित वार्डो में 50-50 सोलर लाइट्स लगाया जाना है। जल्द ही समस्त 10 नये वार्डो में भी सोलर लाइट्स लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। नगर निगम में सम्मिलित नए गॉव में लाइट्य लग जाने से गॉव की मार्गे रोशनी से जगमगा उठेगी।