एसएसबी तथा वन विभाग की टीम ने 276 बोटा शीशम की लकड़ी किया बरामद, एक गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महाराजगंज एसएसबी खैरा घाट और वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक अवैध शीशम की लकड़ी का बोटा बरामद किया बरामद शीशम का बोटा अग्रिम कार्रवाई के लिए बन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी है।
बरामदगी के संबंध में सहायक कमांडेंट राम बहादुर गुरुंग ने बताया कि ग्राम बेलौही के रास्ते मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चेकिंग के दौरान देखा गया एक ट्रक लोटन रोड से होकर बेलौही की तरफ आ रहा है। जिसे रोककर ड्राईवर से पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम रविन्द्र यादव बताया उसके बाद ट्रक को चेक किया गया तो उसमे शीशम की लकड़ी बरामद हुआ। बरामद लकड़ी से सम्बन्धित दस्तावेज मांगा गया तो कोई कागजात नही मिला। लकड़ी अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। ट्रक से बरामद 276 बोटा शीशम का बोटा अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया है।