आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में गोष्ठी का आयोजन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज दिनांक 26.02.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी चुनाव, समस्त स०पु०अ०/क्षेत्राधिकारी, सी.एफ.ओ गोरखपुर व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । गोष्ठी के दौरान चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गयी तथा संबंधित को निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिए गये :-
1. “आगामी लोकसभा चुनाव" को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु चुनाव से संबंधित सूचनाओं का समयबद्ध व सटीक संकलन तथा विश्लेषण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
2. समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन ।
3. चुनाव रजिस्टर को अद्यावधिक करना ।
4. CAPF/पुलिस बल के ठहरने के स्थानों का मानक के अनुरूप सत्यापन करना ।
5. हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन की कार्यवाही ।
6. लाइसेन्सी शस्त्रों का सत्यापन ।
7. चुनाव को प्रभावित करने वाले आपराधिक व्यक्तियों को चिन्हित कर पाबन्दीकरण की कार्यवाही ।
8. समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत ग्राम, कस्बे एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।