चोरी के आरोप में एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बरामद चोरी का सामान व नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम की चार सौ अस्सी अदद गोलियाँ बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गीडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गीडा के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/24 धारा 457,380 भा0द0सं0, मु0अ0सं0 66/24 धारा 380,457,427 भा0द0सं0 से सम्बंधित अभियुक्त शैलेन्द्र चौहान उर्फ बिट्टू पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी जुड़ियान वार्ड नं0 13 थाना गीडा जनपद गोरखपुर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 480 अदद अल्प्राजोलम की गोलियाँ बरामद की गई है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/24 धारा 8/21 NDPS Act. पंजीकृत किया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 62/24 व मु0अ0सं0 66/24 में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र गीडा अन्तर्गत कस्बा बोक्टा में स्थित एस0बी0आई0 बैंक से दिनांक 16/17.02.2024 तथा 17/18.02.2024 की रात्रि में बैंक के अन्दर घूसकर चोरी करके भाग जाने के संबंध में बैंक मैनेजर द्वारा दिये गये तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 62/24 धारा 457,380,411 भा0द0सं0 व मु0अ0सं0 66/24 धारा 380,457,427,411 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्र0नि0 योगेन्द्र कुमार राय थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 सर्वेश कुमार सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 रविनाथ यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. का0 माधव मुरारी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5. का0 विकास यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर