अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर नौतनवां रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
नौतनवां महराजगंज आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास,उदघाटन राष्ट्र को समर्पण किया गया।
इस अवसर पर नौतनवां रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर लाइव प्रसारण के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को देखा और उनके उद्बोधन को सुना।
इस दौरान सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,अनिल जायसवाल,अभय कुमार,राकेश जायसवाल, संजय मौर्या,अमित यादव, दुर्गेश कुमार, संजय पाठक, सुनील जायसवाल, भाजपा नेता विजेंद्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।