हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित जिला स्तरीय परिवहन समिति की बैठक
निविदा के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी के ट्रांसपोर्टर का किया जा रहा है चयन
21 फरवरी, 2024 डोर स्टेप डिलीवरी के तहत खाद्यान्न के उठाव, परिवहन एवं डिलीवरी हेतु ट्रांसपोर्टर का चयन निविदा के माध्यम से किया जा रहा है।निविदा की प्रक्रिया के तहत आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परिवहन समिति की बैठक आहुत की गई। निविदा में प्राप्त सभी निविदादाताओं की तकनीकी निविदा का मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया। 7 निविदायें तकनीकी रूप से सही पाई गई। कुछ निविदायें तकनीकी मानकों पर अस्वीकृत की गई। सभी लोगों को तीन दिनों के अंतर्गत किसी भी तरह का दावा/आपत्ति दायर करने का समय दिया गया। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के उपरांत वित्तीय निविदा खोली जायेगी। इसके उपरांत न्यूनतम दर अंकित करने वाले निविदादाता का चयन किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी निविदादाता/प्रतिनिधि उपस्थित थे।