महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके 02 परिवार में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर महिला थाना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा 02 प्रकरणों 1. प्रथम पक्ष दुर्गेश भारती व द्वितीय पक्ष शशिकला तथा 2. प्रथम पक्ष मो जमील, शबाना खातून व द्वितीय पक्ष अख्तर अंसारी में लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त करवाया गया, पति व पत्नी व उनके परिवारवालों को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी व उनके परिवारवाले हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये हैं । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे ।
उक्त दोनों प्रकरणो में काउंसलर डॉ. विकास रंजन त्रिपाठी, श्री शिव प्रसाद शुक्ला, श्री अवनीश चौधरी, श्री वशिष्ठ राय श्रीमती योगेंद्र गौड़, परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर/महिला थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला, मुख्य आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी अनीता यादव, आरक्षी शिखाश्री, आरक्षी अनिता यादव की भूमिका सराहनीय रही ।