वाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राज्यपाल की अध्यक्षता में सीनेट की हुई बैठक, 1932 करोड़ का बजट प्रस्तावित
छपरा शहर के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार को सीनेट की बैठक आयोजित की गई। सीनेट की बैठक में बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भाग लिया। राज्यपाल के अध्यक्षता में सीनेट के बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी वृत्तीय वर्ष में शैक्षणिक संरचना पर विचार विमर्श किया गया। साथी ही 2024-25 के लिए बजट का प्रस्ताव लाया गया। इस दौरान सीनेट के बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सहित सात जनप्रतिनिधि और 30 सीनेट सदस्य उपस्थित थे। सीनेट के बैठक के दौरान जन प्रतिनिधि शैक्षणिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान 1932 करोड रुपए के बजट का प्रस्ताव लाया गया।