हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)26 मार्च 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण पेड न्यूज आदि को लेकर चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने मीडिया सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखने एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली चुनाव से संबंधित समाचारों को संकलित करने के निर्देश दिए एवं जिलाधिकारी ने पेड न्यूज को लेकर भी निर्देशित किया।
इसके उपरांत दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में भी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बूथ वार कितने दिव्यांग मतदाता हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की। और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं का डाटा एक्सेल शीट पर तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सुविधाओं को लेकर भी निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान कराने का है। जिलाधिकारी ने पोस्टल बैलेड के माध्यम से मतदान करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वॉलिंटियर को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में एक अभियान चलाते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे दिव्यांग जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं उनका प्रमाण पत्र शीघ्र ही जारी कराने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने व्हीलचेयर को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि दिव्यांग जनों को कोई असुविधा न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।