Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चिलुवाताल थाना क्षेत्र के चौकी मजनूं के अंतर्गत चौकी प्रभारी मजनूं दिग्विजय सिंह परमार की की साहसिक कार्यवाही

 चिलुवाताल थाना क्षेत्र के चौकी मजनूं के अंतर्गत चौकी प्रभारी मजनूं दिग्विजय सिंह परमार की की साहसिक कार्यवाही



दो अदद तमंचा ,बारह बोर व तीन सौ पन्द्रह बोर , दो अदद जिन्दा कारतूस बारह बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर व  दो नफर अभियुक्त गिरफ़्तार 


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर थाना चिलुवाताल चिलुवाताल थाना क्षेत्र के चौकी मजनूं के अन्तर्गत धारा 3 / 25 ARMS ACT के अंतर्गत आज दिनांक 25/03/2024 को  चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह परमार मय हमराह कर्मचारी गण कानिस्टबिल राम अशोक यादव कानिस्टबिल यादवेन्द्र यादव व कानिस्टबिल मनोज यादव व कानिस्टबिल घनश्याम यादव डोहरिया बाजार में संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन की चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो ग्राम काजीपुर के रहने वाले है तथा थाना चिलुआताल के हिस्ट्रीशीटर भी है दोनों अवैध तमंचा लेकर कुश्हरा गाव से करनजहवा की ओर पैदल ही जा रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है मुखबीर की सूचना पर मैं चौकी प्रभारी मय हमराह कर्मचारी गण कुशहरा तिराहे पर आकर जैसे ही रुके दो व्यक्ति कुशहरा गाव के तरफ से आते दिखाई दिए जो गाडी की रौशनी से स्पस्ट दिखाई दे रहे थे मुखबीर द्वारा देख कर बताया गया कि यह वही दोनों व्यक्ति है जो अपने पास अवैध तमंचा लिए है तथा आज दोनों अवैध तमंचा लेकर अपने गाव के बलबीर सिंह के घर चढ़कर  लडाई झगडा किये है तथा तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गये है बताकर मुखबीर मौके से हट गया दोनों व्यक्ति हम पुलिस वालो की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराही कर्मचारी गण की मदद से कुशहरा मोड़ पर ही समय करीब 8.30 PM पर पकड़ लिया गया पकडे हुए व्यक्तियो से क्रमशः नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम जितेन्द्र यादव उर्फ सोलंकी यादव पुत्र ज्वाला यादव निवासी काजीपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर उम्र 36 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर पहने हुए लोवर के बाए तरफ खोसा हुआ एक तमंचा 12 बोर तथा लोवर के दाहिने जेब से दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अजय यादव उर्फ गुड्डू यादव पुत्र ज्वाला यादव निवासी काजीपुर थाना चिलुवाताल गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर पहने हुए लोवर के बाएँ तरफ खोसा हुआ एक अदद तमंचा 315 बोर तथा लोवर के बाये जेब में एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ पकडे हुए दोनों व्यक्तियो से बरामद अवैध तमंचा एवं कारतूस रखने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सके बल्कि अपनी गलतियों की माफी मांगने लगे पकडे गये दोनों व्यक्ति का यह कार्य अंतर्गत धारा 3/25 ARMS ACT का दंडनीय अपराध है अतः कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies