Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

होली में दोस्त के साथ पोखरे नहाते वक्त युवक के डूब जाने के 36 घंटे बाद शव में मिला

Top Post Ad

 होली में दोस्त के साथ पोखरे नहाते वक्त युवक के डूब जाने के 36 घंटे बाद शव में मिला


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


 खजनी


गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत  ग्राम पंचायत भिउरी के कोटिया पोखरे में ग्राम पंचायत गोयसैरा विश्वनाथपुर निवासी लालू हरिजन 25 तारीख को अपने साथी संग होली खेलने के बाद नहाने गया था,24 घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं आया स्थानीय लोगों का कहना है 10-15 दोस्तों संग कोटिया पोखरे में नहाने गया था, पर उसे किसी ने पोखरे से निकलते नही देखा इसी को आधार मान उनवल चौकी प्रभारी व NDRF की टीम ने घंटो छानबीन की NDRF के गोताखोर घंटो पोखरे में तलाशते रहें पर उनके हाथ भी कुछ नही लगा।

उनवल चौकी प्रभारी सोनेन्द्र सिंह के अनुसार युवक के डूबने की कोई पुष्टि नही हुई है संदेह के आधार पर ही जाँच किया जा रहा है परिजनों  व नात रिस्तेदारो से भी पूछ ताछ किया गया ग्राम पंचायत के लोग और क्षेत्र सभी लगातार प्रयास में है की युवक मिल जाये।लालू तीन भाइयों में सबसे छोटा था व तीन बच्चों का पिता था युवक के मझले भाई ननकू ने बताया की अभी 15 दिन पूर्व ही वो पिता बना है जिसको लेकर वह काफी प्रसन्न था, लालू काफी मिलनसार और व्यवहारिक था मेहनत मजूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था और अपने में मस्त रहता था,कल जब वो देर रात तक वो घर नही आया तबसे हम सभी ने बहुत ढूंढा पर कही नही पता चला गाँव वालो ने बताया की कुछ लोगों के साथ उसको पोखरे में नहाते हुवे देखा गया था। सोमवार को डूबने के 36 घंटे के बाद आज सुबह कुछ ग्रामीणों के देखने पर उसका सर पोखर में दिखा तो उनवल चौकी प्रभारी सोनेन्द्र सिंह ने फोर्स के साथ एनडीआरएफ और ग्रामीणो के मदद से बॉडी निकल गया ‌ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पूरे क्षेत्र में सन्नाटा सा फैल गया है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies